जल्द एग्रीमेंट करे चीन

By: May 13th, 2019 12:07 am

ट्रेड डील को लेकर भड़के ट्रंप, दूसरे कार्यकाल में मुश्किलें बढ़ने की दी धमकी

नई दिल्ली -अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को धमकी दी है कि अगर उसने अमरीका के साथ अभी ट्रेड डील साइन नहीं की, तो उसे इसका खामियाजा भुगताना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा, अगर चीन ने अभी डील साइन नहीं की, तो मेरे अगले शासन में यह डील चीन के लिए और भी बुरी साबित होगी। अमरीका और बीजिंग के बीच लंबे समय से ट्रेड वॉर चल रहा है। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर भारी-भरकम टैरिफ लगा दिए हैं, जिसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। हाल ही में दोनों देशों के बीच हुई ट्रेड वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। चीन के शीर्ष नेगोशिएटर ने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधि जल्द ही बीजिंग में मिलेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि चीन अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेगा। इस पर ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, मुझे लगता है कि चीन ट्रेड वार्ता में इतनी बुरी हारा महसूस कर रहा है कि वह 2020 में होने वाले अगले अमरीकी चुनावों तक इंतजार कर सकता है। चीन को उम्मीद होगी कि वह खुशकिस्मत रहे और डेमोक्रेटिक पार्टी जीत जाए, जिससे वह हर साल अमरीका से 500 अरब डालर की चोरी कर सके। इसमें सिर्फ एक ही समस्या है कि चीन को भी पता है कि मैं ही जीतने वाला हूं। अगर चीन ने तब ट्रेड वार्ता करने की कोशिश की, तो डील और भी बुरी होगी।  पिछले बुधवार को ट्रेड वार्ता की नाकामी के बाद अमरीका ने चीन को तगड़ा झटका दिया था। अमरीका ने 200 अरब डालर के चीनी इम्पोर्ट पर टैरिफ दस से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया। अमरीका के इस ऐलान पर चीन ने कहा कि अगर चीनी सामान पर नया टैरिफ लागू होता है तो वह हर जरूरी कदम उठाएगा। चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा था कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड टं्रप की चेतावनी के क्रम में 200 अरब डालर के चीनी इम्पोर्ट पर नया 25 फीसदी टैरिफ लागू होता है तो चीन भी जवाबी कार्रवाई करेगा। मिनिस्ट्री ने कहा, ट्रेड को लेकर टकराव बढ़ना दोनों देशों और दुनिया में किसी के भी हित में नहीं है। अगर नया टैरिफ लागू होता है तो चीन को नुकसान होग और चीन जवाबी एक्शन लेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App