जल संकट से कब निपटेंगे

By: May 22nd, 2019 12:04 am

 जीवन धीमान, मंडी

गर्मी के मौसम में जनता द्वारा जगह-जगह पर पानी के लिए धरने-प्रदर्शन करने की भी मानो हिमाचल में प्रथा ही शुरू हो चुकी है। हर साल गर्मी में लोगों के धरनों को ध्यान में रखकर प्रशासन द्वारा आगामी प्रबंधन के आश्वासन दिए जाते हैं, परंतु जल की समस्या को दूर करने में प्रशासन कितना कामयाब हुआ है, वर्तमान परिस्थितियां इसकी पोल खोलती हैं। कांगड़ा में जल संकट के दौर में धरनों पर बैठे लोगों ने पानी के मटके फोड़कर प्रदर्शन करने की धमकी दी है, तो प्रशासन को वर्तमान में पानी की समस्या की सुध लेने के साथ-साथ भविष्य के लिए भी उचित कदम उठाकर जल संकट को दूर करना चाहिए, ताकि हर साल पानी के लिए लोगों को यूं तरसना न पड़े।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App