जवाली में नीरज भारती पर हमला!

पूर्व सीपीएस ने भाजपा वर्कर्ज पर जड़ा मारपीट का आरोप

जवाली —जवाली में पूर्व सीपीएस नीरज भारती सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं विनय कुमार, संसार सिंह संसारी, मनु शर्मा, सुरिंद्र छिंदा, राजिंद्र कुमार व मनवीर सिंह इत्यादि ने मारपीट को लेकर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि 25 मई शनिवार को गैस एजेंसी जवाली के पास भाजपा कार्यकर्ता जतिंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह उर्फ  शिंटू, नीतिश निवासी पपाहन, गोगी पठानिया, अनूप निवासी मकड़ाहन, दीपू राणा निवासी बट भलूँ, अरुण गुलेरिया निवासी ढन, मनु पठानिया निवासी सोहड़ा, सतीश कुमार, सुलक्षण शर्मा, कुलवीर सिंह, पंकज डोगरा व तरसेम सिंह ने उन पर हमला किया। नीरज भारती ने कहा कि 25 मई को वह अपने घर आ रहे थे तो जतिंद्र सिंह ने उसकी फेसबुक आईडी पर कमेंट करना शुरू कर दिया व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जब वह गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो उनके दोस्त उन्हें मिले। इस दौरान जब वे आपस में बात रहे थे कि तभी जतिंद्र सिंह सहित अन्य लोग वहां पर आ गए और उनके साथ लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस संदर्भ में एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती सहित अन्य ने मारपीट को लेकर पुलिस थाना जवाली में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीपीएस सहित उनके समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा इसकी वीडियोग्राफी भी की गई है तथा वीडियोग्राफी के आधार पर ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दोनों तरफ से आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पुलिस ने नीरज भारती सहित अन्य के खिलाफ धारा 147ए, 149ए 143ए 341ए 506ए 504 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।