जश्न ने गर्म किया माहौल

By: May 24th, 2019 12:10 am

शिमला —राजधानी शिमला में गुरूवार को भले ही मौसम खराब बना रहा। हल्की बारिश से ठंड का भी एहसास हुआ। मगर लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद शिमला मेंं माहौल गर्माया रहा। शहर में हर तरफ चुनाव परिणाम नतीजों की चर्चाओं से गर्माया रहा। शिमला में गुरूवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल घिरे रहे। इस दौरान ठण्डी हवाएं भी चली। लेकिन लोकसभा चुनाव नतीजे सुबह 8ः00बजे आनेे शुरू हो गए थे। ऐसे में चुनाव नतीजे जानने के लिए लोग घरों मे टीवी के साथ-साथ रिज मैदान पर लगी स्क्रीन और स्केडल प्वाईट पर नतीजे जानने के लिए जमा होने आरभ होने लग गए थे। हालांकि इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलती रही। मगर लोग परिणाम जानने के लिए उक्त स्थलोें पर जमे रहे। शिमला के उक्त स्थलों के साथ-साथ शहर की हर गल्ली चौराहों व होटलों में भी लोग नतीजों पर नजरे लगाए बैठे थे। शिमला में रूझान मेंं भाजपा  प्रत्याशियों के आगे चलने से जश्न का दौर शुरू हो गया था। भाजपा केे कार्यकताओं ने जीत की खुशी मनानी शुरू कर दी थी। शाम तीन बजे के करीब तो भाजपा कार्यकताओं ने पटाखे फोडकर जीत की खुशियों को साझा किया। शाम के समय भाजपा केे कार्यकताओं ने दीप कमल मेे ंजीत की खुशिया मनाई। शिमला में चुनावा नतीजे आने के बाद माहौल जश्न भरा रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App