जाधव फिट नहीं हुए, तो आएंगे रायुडू या पटेल

By: May 17th, 2019 12:06 am

नई दिल्ली – केदार जाधव के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में आईसीसी विश्वकप के लिए एक खिलाड़ी के स्पेस बनता हुआ नजर आ रहा है। आईपीएल के दौरान केदार जाधव चेन्नई की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें कम से कम 15 दिन मैदान से दूर रहना होगा। ऐसे में संभावना यह भी जताई जा रही है कि उनकी जगह टीम में किसी और को शामिल किया जा सकता है। हाल ही में सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक शामिल होने वाले खिलाडि़यों में अब अक्षर पटेल और अंबाती रायुडू का नाम सामने आ रहा है। आईसीसी के नियमों के अनुसार टीमें अपने रिप्लेसमेंट 23 मई तक ही भेज सकती हैं। बता दें कि चयनकर्ताओं ने पांच स्टेंडबाय खिलाड़ी भी रखे हैं। केदार जाधव एक विशेषज्ञ बल्लेबाज है, इसलिए वे चाहते हैं कि केदार की जगह अंबाती रायुडू या अक्षर पटेल को रिप्लेस किया जाए। जाधव भी कुछ ओवर फेंक सकते हैं। अन्य स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा और नवदीप सैणी, लेकिन पंत का नाम इंडिया ए में आने के बाद चयनकर्ताओं ने यह संकेत दे दिया है कि पंत को अभी वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली इंडिया ए पर फोकस करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App