जापान के नए सम्राट से मिलने वाले पहले विदेशी नेता बने ट्रम्प

By: May 27th, 2019 3:50 pm

 

जापान के नए सम्राट से मिलने वाले पहले विदेशी नेता बने ट्रम्प

टोक्यो-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को जापान के नए सम्राट नारुहितो से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी नेता बनकर इतिहास रच दिया। जापान टूडे की रिपोर्ट के अनुसार सम्राट नारुहितो की एक मई को ताजपोशी हुई थी। जिसे रेवा युग या खूबसूरत सौहार्द कहा जाता है। श्री ट्रम्प ने अपनी जापान यात्रा की शुरुआत सम्राट नारुहितो और उनकी पत्नी, महारानी मसाको से हाथ मिलाकर की, सम्राट और महारानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का अभिवादन किया। अमेरिकी राष्ट्रपति इस समय जापान के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। श्री ट्रम्प का धूमधाम से स्वागत किया गया, जो आकर्षण का केन्द्र था। स्वागत समारोह में दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। अमेरिकी राष्ट्रपति का अगला पड़ाव अकासाका पैलेस होगा जो कि एक जापानी गेस्ट हाउस है। वहां वह दोपहर का भोजन करेंगे और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्राट की ओर से महल में आयोजित शाही भोज में श्री ट्रम्प सम्मानीय अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App