सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किये

By: May 6th, 2019 3:10 pm

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE 10th results 2019) ने 10वीं का परिणाम CBSE 10th Board Result 2019 Declared जारी कर दिया है. 12वीं की तरह ही अचानक 10वीं का परिणाम जारी कर CBSE बोर्ड छात्रों को चौंका दिया है. पहले बताया जा रहा था कि 10वीं के परिणाम 5 मई को घोषित किए जाएंगे, बाद में बोर्ड ने इसे मई के दूसरे सप्ताह में जारी करने की घोषणा की. मंगलवार यानी 6 मई से पहले तक 10वीं रिजल्ट (CBSE 10th Board Result 2019) संबंधि‍त किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी. बोर्ड ने कुछ ही देर पहले अचानक से ही 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए हैं.पिछले साल 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने से एक दिन पहले बोर्ड ने तारीख की घोषणा कर दी थी. परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.in, indiaresults.com और results.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से से 29 मार्च तक चली थी. परीक्षा में 27 लाख छात्र शामिल थे.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App