जालंधर में पकड़े नाबालिग

By: May 15th, 2019 12:05 am

होली मेले के दौरान हुए थे रफूचक्कर, जांच में जुटी पुलिस

सुजानपुर-जिला हमीरपुर की एक पंचायत से भागी नाबालिग लड़की को भगाने वाले लड़के के साथ पकड़ने में जिला पुलिस को कामयाबी मिली है भागे युवक-युवती को पकड़ने में उपमंडलाधिकारी सुजानपुर का विशेष योगदान रहा है, उन्हीं की छानबीन में दोनों नाबालिग पकड़ में आए हैं। जिला पुलिस की टीम ने दोनों युवक-युवती को पंजाब राज्य के जालंधर से पकड़ कर गिरफ्त में लिया है। दोनों के बयान कलम वध किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सुजानपुर में आयोजित राष्ट्रीय होली मेले में रिंग फेंकने की दुकान लगाने वाले एक युवक जो पंजाब के जालंधर शहर का रहने वाला बताया जा रहा है, से हमीरपुर जिला की एक पंचायत की लड़की जो अपने रिश्तेदारों के घर सुजानपुर में होली मेले को देखने के लिए आई हुई थी, उस लड़के का उस लड़की के  साथ नैन मटका हो गया और देखते ही देखते दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और लड़का और लड़की दोनों ही मेला समाप्ति के बाद रफूचक्कर हो गए लड़की के गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा जिला पुलिस के साथ साथ महिला पुलिस थाना हमीरपुर में की गई। बीते 10 दिनों से पुलिस छानबीन में लगी थी, लेकिन इसी बीच भागी हुई लड़की के रिश्तेदार सुजानपुर में एक शिकायत लेकर उपमंडलाधिकारी सुजानपुर के पास सोमवार को पहुंचे और पूरे मामले की बात सुनाई, जिसके ऊपर उपमंडल अधिकारी ने अपने माध्यम से जांच शुरू की। सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिव देव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की के परिजनों ने उन्हें शिकायत की थी, जिसके आधार पर उन्होंने जांच शुरू की और लड़का और लड़की कहां पर है संबंधित जानकारी जिला पुलिस एवं सुजानपुर पुलिस के साथ शेयर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात ही दोनों को पकड़ लिया है। उधर, डीएसपी हितेश लखन पाल ने बताया  कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App