जासूसी करने पर पत्नी ने फोड़ा सिर

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उस पर 22 खुफिया कैमरों और प्राइवेट डिटेक्टिव से निगरानी कराना पति को महंगा पड़ गया। बिना किसी गलती के जासूसी की जानकारी मिलने पर गुस्साई पत्नी ने अपने पति के सिर को क्रिकेट के बैट से फोड़ डाला। अब इस कपल ने तलाक के लिए अर्जी दी है। महिला का पति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पत्नी का कहना है कि वह अपने 44 वर्षीय पति के संदिग्ध व्यवहार को अब और ज्यादा सहन नहीं कर सकती हैं। उधर, पति सुदर्शन (बदला हुआ नाम) ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने क्त्रिकेट बैट से हमला कर उसके खूबसूरत चेहरे को बर्बाद कर दिया है। सुदर्शन और उनकी पत्नी के शादी की कहानी बेहद दिलचस्प है। जुलाई 2007 में सुदर्शन अपने परिवार के साथ अपनी होने वाली पत्नी को देखने के लिए गए थे। परिवार के साथ मुलाकात के दौरान सुदर्शन का दिल अपनी होने वाली पत्नी की छोटी बहन विनाया (बदला हुआ नाम) पर आ गया। सुदर्शन ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उसके परिवार वालों ने खारिज कर दिया। सुदर्शन ने करीब तीन साल तक विनाया का पीछा किया और वर्ष 2010 में दोनों ने शादी की। सुदर्शन और विनाया की उम्र में 11 साल का अंतर है। कुछ साल पहले सुदर्शन ने विनाया पर शक करना शुरू किया। बंगलुरु पुलिस आयुक्त कार्यालय में काउंसलर विनिता सहयावानी ने कहा, सुदर्शन ने घर के अंदर और किचन में छोटे-छोटे कैमरे लगा रखे थे और उसे अपने फोन के ऐप से लिंक कर रहा था। वह लगातार कैमरे की फीड पर नजर रखता था। विनाया जब घर से बाहर जाती तो एक प्राइवेट डिटेक्टिव उनका पीछा करता था। कई बार सुदर्शन खुद भी विनाया का पीछा करता था। सुदर्शन ने इसके लिए शक्तिशाली एसएलआर कैमरा खरीदा था। सुदर्शन ने एक मोबाइल गिफ्ट किया था, जिसमें जासूसी ऐप लगा था।