जिला में स्थापित होंगे 11 मॉडल मतदान केंद्र

By: May 16th, 2019 12:06 am

नाहन -जिला सिरमौर में आगामी लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान 11 मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं का फूल मालाओं से विशेष स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बुधवार को यहां उपायुक्त कार्यालय में लोकसभा चुनाव-2019 के प्रबंधों के लिए जिला में कार्यरत सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एसडीएम) के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला में लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान 11 मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 55-पच्छाद (अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 55/36 मतदान केंद्र शलाना जो कि लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह राजगढ़, 55/105 सराहां-2 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां, 56-नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 56/38 नाहन (हरिपुर-2) राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन (दक्षिण भाग), 56/45 जगन्नाथ मंदिर राजकीय शमशेर छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन तथा 56/52 नया बाजार- एक  राजकीय प्राथमिक मॉडल पाठशाला नाहन (नजदीक गुरुद्वारा साहिब) मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किए जाएंगे। श्री जैन ने बताया कि 57-रेणुकाजी (अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 57/47 अंधेरी (लुधियाना) राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाना (अंधेरी), 57/81 संगड़ाह-एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह, 58- पांवटा साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 58/29 तारूवाला-एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र तारुवाला, 58/43 पांवटा-तीन कार्यालय तहसील कल्याण अधिकारी पांवटा साहिब तथा 59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 59/42 शिलाई-दो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई और 59/75 सतौन-दो पंचायत घर सतौन मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 में 19 मई को मतदान के दिन मतदाता, वोटर पहचान पत्र के अतिरिक्त पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र, बैंक और डाकघर पासबुक, पैनकार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड दिखाकर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App