जीतेंगे तो हम ही…

दौलतपुर चौंक—मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव बिल्लू दी तलाई नकड़ोह में मंगलवार को सांसद अनुराग ठाकुर के पक्ष में आयोजित एक जनसभा में कहा कि आज कांग्रेस गुमनामी के दौर में है। कांग्रेस के टिकट आबंटन में भी इस बात का प्रमाण मिला जब भाजपा ने 15 मिनट की बैठक में अपने चारों प्रत्याशियों को टिकट आबंटित कर दिए तो भाजपा के इस कदम से डरकर कांग्रेस ने अपने भेजे प्रत्याशियों का पैनल तक वापस ले लिया। कांग्रेस के हालात ऐसे बन गए की कोई टिकट लेने के लिए आगे नहीं आ रहा था। अंततः कांग्रेस ने अपने चार प्रत्याशियों को टिकट देने में 20 दिन लगा दिए और वह चार किस्तों में जारी किए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेसियों को दीवार पर लिखा स्पष्ट नजर आ रहा है कि इस बार हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा अपनी जीत का परचम लहराने जा रही है। इसके चलते कांग्रेस की टिकट पर इस बार कोई भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के एक नेता पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता बड़ी जल्दबाजी में हैं। जिन्हें कोई भी नेता नहीं मानता है, कांग्रेस में भी नहीं। ऐसे लोग हमें शालीनता का पाठ पढ़ा रहे हैं जबकि यही स्वयंभू नेता प्रधानमंत्री पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। वह केवल जुगाड़ से अपनी राजनीति चला रहे हैं। जबकि सभी जानते हैं कि जुगाड़ ज्यादा दिन तक नहीं चलता है। इस नेता को लेकर कांग्रेसी भी खुलेआम कहते हैं कि गलत निर्णय हुआ है। इस अवसर पर भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय, स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर, एचएस कंवर, सुशील कालिया, राममूर्ति शर्मा, सतपाल सिंह व डा. श्याम वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।