जुब्बल में वालीबाल संग्राम सात से

By: May 10th, 2019 12:04 am

छह टीमें ले रही हिस्सा; विजेता टीम को एक लाख , उपविजेता टीम को मिलेंगे 51 हजार रुपए,एलईडी टीवी भी इनाम में

रोहडू –रियासत ए जुब्बल खेल पर्यावरण एंव सांस्कतिक संस्था की ओर से जून माह के सात से नौ तक रायल जुबिलियन प्रो वालीबाल लीग सत्र एक का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छह टीम भाग ले रही हंै। टीमों को छह विभिन्न मालिकों के अधीन आबंटित किया गया है। इन टीमों के मालिकों में जुब्बल रैंजर्स टीम के दिनेश समटा व राकेश शरकुली, कलीफ हंटर धार टीम के बलवंत झोटा, रणवीर झोटा, सुपर स्पाइकर कठासू टीम के बृज मोहन राजटा, विनय रावत, वाली बलास्टर छाजपुर टीम के यशवंत चौहान व कंवर सिंह चौहान, लक्ष्मी वारियर नंदपुर के अजय सौठा, सराचली लॉयंस टीम के मालिक ब्रेश दुल्टा, कपिल रावत होंगे। इस प्रतियोगिता में खेल रही प्रत्येक टीम मंे दो खिलाड़ी वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तरीय व इनमें भी एक खिलाड़ी राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर का होगा। जुब्बल से बाहर के खिलाड़ी रहेंगे। वहीं, सात खिलाड़ी जुब्बल खंड के ही रहेंगे। प्रतियोगिता की विशेष बात यह रहेगी कि प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाडि़यों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होगा। प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख रुपए, उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं समीफाइनल तक पहुंची दो अन्य टीमों को भी 21 हजार रुपए की धनराशि बतौैर पुरस्कार दी जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान सबसे मूल्यवान खिलाड़ी को एलइडी टीवी, बैस्ट अटेकर, बैस्ट सेटर व बेस्ट लिबरों को पांच हजार की धनराशि बतौर पुरस्कार दी जाएगी। खेल को रोचक बनाते हुए आडियंस प्लेयर आप दी मैच को भी पुरस्कृत किया जाएगा। रियासत ए जुब्बल के प्रधान अजय पांटा ने यह बताया कि खेल रही प्रत्येक टीम से एक खिलाड़ी आइकन भी होगा, जिनमें जुब्बल रेंजर्स से लवीश, कलीफंटर धार से निखिल धौल्टा, सुपर स्पाइकर कठासू से विपिन नेगी, छाजपुर वाली बलास्टर से अंकुश, सराचली लॉयंस से शशी कांत शर्मा और लक्ष्मी वारियर से रजनीशांत नीशू शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की मुख्य उदेश्य खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ नशा मुक्त समाज का निर्माण  करना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App