जुलका कालेज में नर्सिंग-डे की धूम

By: May 28th, 2019 12:01 am

पठानकोट। जुलका कालेज ऑफ नर्सिंग एंड हैल्थ साइंसेस कादियां में नर्सिंग-डे मनाया गया। इस मौके पर ज्योति प्रज्वलित करके समारोह का उद्घाटन डा. विनय जुलका व शैलेजा जुलका द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रिंसीपल रवनीत द्वारा केक काटकर समारोह की शुरुआत की गई। उसके पश्चात अंजु, मनदीप व विशाखा द्वारा पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके बाद प्रतिमा, शीतल, शबनम, सोनिया, अंकिता, कंचन ने फौजियों के ऊपर स्क्रिप्ट प्रस्तुत की। उसके बाद अन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सनना, पलवी, समायरा व अमरावती ने प्राप्त किया। उसके बाद क्विज प्रतियोगिता, जिसमें ज्योति, हसीना, राहिला, कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके पश्चात सोशल मीडिया के ऊपर स्क्रिप्ट पेश की गई। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी (एन) थर्ड की छात्राओं ने प्राप्त किया और हैंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीएससी (एन) फोर्थ की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बीएससी थर्ड (एन) में प्रथम स्थान ज्योति शर्मा ने, बीएससी सेकेंड ईयर में मनप्रीत कौर व  बीएससी (एन) फर्स्ट ईयर में सुमी को पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर डा. विनय जुलका द्वारा बेस्ट स्टूडेंट आफ दि ईयर का पुरस्कार अर्पना ठाकुर व बेस्ट आलराउंडर का पुरस्कार मनप्रीत कौर को दिया गया। उसके पश्चात  बीएससी (एन) फोरथ ईयर ने नृत्य प्रस्तुत किया। उसके बाद जुलका कालेज की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया और अंत में डा. शैलेजा जुलका द्वारा विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। उसके बाद शीतल और प्रतिमा को स्टेट ऑर्गेनाइज के लिए सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम रवनीत कौर (प्रिंसीपल) को सम्मानित किया गया। उसके बाद वाइस प्रिंसीपल गगनदीप, गुरविंदर, हरपुनीत, राजविंदर, गुरप्रीत, सरनजीत, गरप्रीत, सिमरन, संदीप कौर, नवदीप कौर, कंवलजोत कौर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App