जून में होंगे ड्राइविंग टेस्ट

By: May 25th, 2019 12:01 am

परिवहन निगम प्रबंधन ने शुरू की तैयारियां पहले आचार संहिता के चलते टली थी भर्ती

शिमला   – आचार संहिता के चलते अधर में लटकी एचआरटीसी ड्राइविंग टेस्ट भर्ती प्रकिया जून माह के पहले सप्ताह में फिर आरंभ होगी। भर्ती प्रकिया पूर्ण करने के लिए निगम प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। आचार संहिता के खत्म होते ही निगम प्रबंधन उम्मीदवारों को टेस्ट के लिए लैटर भेजेगा। इसके पश्चात निगम में ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में आचार संहिता के चलते परिवहन निगम में ड्राइविंग टेस्ट की फाइनल तिथि स्थगित कर दी गई थी। अब परिवहन निगम इन पदों को भरने के लिए तैयारियों में जुट गया है। गौर हो कि परिवहन निगम द्वारा चालकों के पद भरने के लिए ड्राइविंग टेस्ट लिए जा रहे थे। ये टेस्ट मंडल स्तर पर हो रहे थे। हालांकि शिमला में भर्ती प्रकिया में पहले चरण की टेस्ट प्रक्रिया को पूर्ण कर दिया गया था और फाइनल टेस्ट के लिए 20 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी। फाइनल टेस्ट प्रक्रिया शिमला के तारादेवी में होनी प्रस्तावित थी, मगर आचार संहिता के चलते इसे स्थगित कर दिया। निगम प्रबंधन के मुताबिक राज्य के धर्मशाला, हमीरपुर व मंडी में अभी भी पहले चरण के कुछ टेस्ट रहते हैं। एचआरटीसी के जीएम नवीन कपल्स ने बताया कि जून माह के पहले सप्ताह के दौरान ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। एचआरटीसी में 175 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण का टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को निगम ने 20 मार्च को बुलाया था, मगर तिथि स्थगित होने के बाद अब यह भर्ती प्रक्रिया फिर से आरंभ हो रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App