जेईई मेन्स पार, एडवांस के लिए भी तैयार

By: May 1st, 2019 12:04 am

इंजीनियरिंग के नामी संस्थानों में दाखिले की दौड़ में हिमाचली हुनरमंदों ने गाड़े झंडे

आकाश सोलंकी हिमाचल के टॉपर

सोलन। सोलन के रहने वाले आकाश सोलंकी ने पूरे देश में मेहनत का डंका बजाया है। आकाश सोलंकी ने जेईई मेन्स में हिमाचल में टॉप किया है, जबकि देशभर में आकाश का 484 वां रैंक है। होनहार आकाश सोलंकी ने 360 अंक में से 321 अंक प्राप्त किए हैं। आकाश के पिता अविनाश सोलंकी एजी ऑफिस शिमला में कार्यरत हैं और इन दिनों डेपुटेशन पर एडवांस स्टडी में कार्य कर रहे हैं, जबकि आकाश की माता गृहिणी हैं। सोलन के आनंद विहार के रहने वाले आकाश सोलंकी ने दसवीं तक की पढ़ाई सेंट ल्यूक्स स्कूल से की है। वर्तमान में वह बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल शामती में 12वीं कक्षा के छात्र हैं और हाल ही में सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा दी है, जिसका अभी परिणाम आना बाकि है। वह जेईई एडवांस में टॉप कर देश की टॉप आईआईटी में पढ़ना चाहता है। अविनाश ने कहा कि बेटे की इस कामयाबी के पीछे उसकी माता अर्चना का बहुत बढ़ा हाथ है। आकाश की मां सोलन के डीएवी स्कूल में फिजिक्स की अध्यापक थीं, लेकिन बेटे के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से बेटे की पढ़ाई एवं टेस्ट की तैयारियों में जुट गई।

एस्पायर इंस्टीच्यूट के 23 छात्र चमके

शिमला। जेईई मेन्स-2019 में एस्पायर आईआईटी/ मेडिकल संस्थान के छात्रों ने अविश्वसनीय परिणाम दिया है। संस्थान के निदेशक योगेंद्र कुमार ने बताया कि संस्थान से कुल 23 छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा-2019 के लिए क्वालिफाई किया है। संस्थान के आर्यन वर्मा ने 99.67 परसेंटाइल, उदिश नेगी ने 99.25 परसेंटाइल, रोहन गुप्ता ने 99.02 और आयुष ठाकुर ने 99 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं।

एक्मे की रिया के 98.128 फीसदी

हमीरपुर। हमीरपुर एक्मे स्टडी प्वाइंट के छात्रों का इस बार भी जेईई मेन्स में शानदार प्रदर्शन रहा है। संस्थान के 20 छात्रों ने 2019 में जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया। इनमें रिया शर्मा ने सबसे अधिक 98.128 प्रतिशत अंक हासिल किए। संस्थान के अन्य छात्रों अभिनव ठाकुर ने 97 प्रतिशत, पर्व शर्मा ने 95 प्रतिशत, आर्यन भारद्वाज ने 95 प्रतिशत, आशीष पठानिया 95 परसेंटाइल, रिजुल ठाकुर 94 प्रतिशत, जतिन 93 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए हैं।

सुपर मैग्नेट की वंशिका सबसे आगे

हमीरपुर। सुपर मैग्नेट कोचिंग इंस्टीच्यूट के छात्रों ने हर वर्ष की तरह एक बार फिर जेईई मेन्स में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। संस्थान से वंशिका ने 95.4 परसेंटाइल, संजीव ने 92.92, आदित्य ने 89.41 परसेंटाइल लेकर जेईई एडवांस के लिए जगह बनाई है। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान का स्टाफ बधाई का पात्र है। छात्रों का कहना है कि वे एडवांस के लिए और मेहनत करेंगे।

कौटिल्य के छात्र किसी से कम नहीं

हमीरपुर। कौटिल्य कोचिंग क्लासेज हमीरपुर के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की तरह इस बार भी जेईई मेन्स की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। संस्थान के अमित ने एआईआर (ऑल इंडिया रैंकिंग) में 2445 स्थान, कैलाश ने एआईआर 7229, अभिषेक ने एआईआर 3155, अर्पणा ने एआईआर 6154, चिराग ने एआईआर 7862, अंशुल ने एआईआर 15880, रोहित ने एआईआर 37182, गिरिराज ने एआईआर में 20016 स्थान हासिल किया है।

मनीष ने बिना कोचिंग झटके 93 परसेंटाइल

भोटा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी के छात्र मनीष कुमार पुत्र उमा शंकर ने बिना किसी कोचिंग के जेईई मेन की परीक्षा में 93 परसेंटाइल अंक हासिल कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मनीष निर्धन परिवार से संबंध रखता है। मनीष को उसके पिता ने दिन-रात दिहाड़ी मजदूरी कर सफलता के मुकाम तक पहुंचाया है। यही नहीं मनीष कुमार ने बारहवीं की परीक्षा में भी 96 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उसने घर पर ही मन लगाकर पढ़ाई की।

एनजी विद्या मंदिर के 19 छात्र छाए

शिमला। जेईई मेन्स-2019 में लक्कड़ बाजार स्थित एनजी विद्या मंदिर के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। संस्थान के लगभग 19 छात्र जेईई एडवांस के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। इन सभी छात्रों का परसेंटाइल  आवश्यक 89 से ज्यादा है।

आधार इंस्टीच्यूट के 30 बच्च्े पास

हमीरपुर। आधार इंस्टीच्यूट में संकल्प-30 बैच के सभी छात्रों ने जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है। संस्थान से अधिकतम परसेंटाइल 94 रहा। 

विद्यापीठ के 15 छात्र देंगे जेईई एडवांस

शिमला। विद्यापीठ शिमला के छात्रों ने जेईई मेन्स-2019 की परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन किया है। विद्यापीठ के शौर्य शर्मा ने 97.9, इशिता शर्मा 94.5, यामिनी शर्मा 94.32, यशस्वी पदम 92.2,अमूल्य 90.24, योगेश 90.23, गौरव ने 90.2 अंक अर्जित किए। इसके साथ ही धर्मिंदर वासु शर्मा व सानिया खुराना सहित 15 से अधिक छात्रों ने जेईई मेन्स की परीक्षा पास की है।

हिम अकादमी ने फिर कर दिखाया

हमीरपुर। हिम अकादमी के छात्रों ने एक बार फिर खुद को साबित करते हुए जेईई मेन्स में बेहतरीन परिणाम के साथ सबको गौरवान्वित किया है। इसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर विद्यालय के 11 छात्रों ने जेईई मेन्स व हिम अकादमी के 19 छात्रों ने तथा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के दो छात्रों ने उत्तीर्ण किया है। इसमें अविश्रांत 99.07 परसेंटाइल के साथ पहले स्थान पर हैं। अमन जगोतरा 97.10, अनमोल मदाइक 97.01, अविनाश 96.0, शिवांश 94.32, आशीष 94. 7, सचिन 94.5, अर्ष गुलेरिया 94.02, हर्षित शर्मा 92.26, अनन्या गुलेरिया 92.16, रिशभ 92.01, अमन 91.45, रक्षित 90.4 व अंशुमन ठाकुर ने 90.10 परसेंटाइल के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

ई-विंग्ज धर्मशाला ने चूमी कामयाबी

धर्मशाला। ई-विंग्ज एकेडमी धर्मशाला के तीन छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन्स परीक्षा में बेहतरीन रैंक हासिल किया है। धर्मशाला ई-विंग्ज के तीन छात्रों में से दिवेश ठाकुर पुत्र कश्मीर सिंह गांव रजौर भरमौर ने 3483, गौरव पुत्र रमेश चंद गांव जिया ने 14182 और अंकित पुत्र दीप कुमार गांव पठियार ने 42069 रैंक हासिल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App