जेईई मेन्स में चमके कुल्लू के सितारे

By: May 1st, 2019 12:05 am

कुल्लू—जिला कुल्लू के एंबिशन क्लासेज संस्थान ने फिर जेईई मेन्स की परीक्षा में अव्वल दर्जा प्राप्त किया है। पिछले वर्ष भी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन अंक प्राप्त किए थे। इस बार फिर संस्थान के छात्र जेईई मेन्स की परीक्षा में अव्वल रहे हैं। मौहल स्थित एंबिशन क्लासेज के 14 छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जेईई मेन्स परीक्षा-2019 में परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय स्तर पर कुल्लू का नाम रोशन किया है। अब ये छात्र इस परीक्षा के माध्यम से नीट में प्रवेश लेंगे। ये सभी छात्र 27 मई को आयोजित जेईई एडवांस में भाग लेंगे। उत्तीर्ण छात्रों में अभिषेक परमार सामान्य श्रेणी, छह छात्र सामान्य श्रेणी तथा आठ छात्र एसटी, ओबीसी श्रेणी से हैं। इनमें सबसे अधिक अंक अभिषेक परमार, अक्षत सिंह, हरितीक, आर्यन, पीयुष एवं मृदुल के हैं। इसके अलावा उत्तीर्ण छात्रों में हरीश, तवीषी, तेंजीन, अनीषा, राघव, सूरज एवं कुलसुंग शामिल हैं। इन सभी छात्रों ने संस्थान के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं प्राध्यापकों को सफलता का श्रेय दिया है।  बता दें कि अभिषेक प्रमार और रोबीन ने 95 प्रतिशत, ईशान ने 93 प्रतिशत, अकशत सिंह ने 92.7 प्रतिशत, हरितीक ने 92.3 प्रतिशत, आर्यन ने 90 प्रतिशत, पीयूष राणा ने 90 प्रतिशत, मृदुल महंत 88.9 प्रतिशत, हरीश ठाकुर ने 86, तबीशि ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। संस्था के निदेशक प्यारे राम राणा, पवन ठाकुर ने सभी छात्रों को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App