जेईई मेन्स में छाए एडू पेस संस्थान के छात्र

By: May 1st, 2019 12:05 am

ऊना—एडू पेस संस्थान ऊना के विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स-2 की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम चमकाया है। संस्थान के एमडी अभिनव धीमान ने कहा कि संस्थान के छात्र हर्ष ने जेईइ मेन्स दो की परीक्षा में 95.96 प्रसेंटाइल हासिल कर अपनी जगह कायम की है। जबकि संस्थान के छात्र प्रबल ने 94.06 प्रसेंटाइल, रितिश कुमार ने 93.45 प्रसेंटाइल, हर्षित ने 92.86 प्रसेंटाइल, राहुल ने 92.63 प्रसेंटाइल, राधिका ने 92 प्रसेंटाइल, नमन ने 91.34 प्रसेंटाइल, आदित्या राणा ने 90.59 प्रसेंटाइल हासिल कर जेई मेन की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है। एमडी अभिनव धीमान ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इसके अलावा संस्थान के विद्यार्थियों मनीषा, कशिका, सिमरन, उत्सव, आरूषि ने भी परीक्षा पास कर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही संस्थान मेंं सम्मान समारोह आयोजित कर मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में विद्यार्थियों की जरूरतों का ध्यान रखा जाता है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना संस्थान की प्राथमिकता है। उन्होंंने कहा कि संस्थान में जेई, नीट, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी वेटेनरी, नर्सिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इससे पहले भी संस्थान से तैयारी कर चुके विद्यार्थी परीक्षाएं पास कर सीटों पर अपना कब्जा जमा चुके हैं।

जेईई मेन्स में प्रशांत ने झटके 87.98 अंक

दौलतपुर चौक। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी के छात्र प्रशांत कौशल ने जेईई (मेन) परीक्षा उत्तीर्ण करके एक बार फिर से घनारी स्कूल का नाम चमकाया है। जेईई मेन में प्रशांत कौशल एनटीए स्कोर 87.98 रहा है। प्रशांत ने बताया कि इस स्कोर के बाद अब वह जेईई (एडवांस) की तैयारी कर रहा है। उधर, प्रशांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्राध्यापकों एवं माता-पिता को दिया है। गौर रहे कि इससे पहले घनारी स्कूल की निधि दसवीं के परीक्षा परिणाम मे पूरे हिमाचल मे एकमात्र सरकारी स्कूल की छात्रा बनी जिसका नाम मैरिट सूची मे दर्ज हुआ है। उधर, प्रधानाचार्य पूर्ण चंद शर्मा ने बताया कि हमारा सारा स्टाफ एवं अभिभावक इसके लिए बधाई के पात्र है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App