जेईई मेन्स में छाए पीएसडी के होनहार

कांगड़ा-कांगड़ा के कोचिंग संस्थान पीएसडी विद्यामंदिर ने जेईई मेन्स की परीक्षा में एक बार फिर शानदार परिणाम दिया है। संस्थान की निदेशक  निधिका सागर ने बताया कि इस वर्ष का जेईई में परीक्षा का परिणाम हमारे संस्थान के लिए बहुत अच्छा रहा है । पिछले वर्ष की तुलना में ृ125 प्रतिशत बेहतर रहा है । उन्होंने बताया कि संस्थान से नीतेन पुत्र विजय कुमार, आदित्य चौधरी पुत्र नीलम कुमार, कार्तिक पुत्र बलजीत सिंह, आदर्श पुत्र प्रेम राज  व करण पुत्र मनोहर लाल ठाकुर   सहित सात बच्चों ने इस परीक्षा को पास किया है।  निदेशक ने खुशी जताई है ओर देश की सर्वश्रेष्ठ ओर कठिनतम परीक्षा उत्तीर्ण करने पर  सभी छात्रों को बधाई दी है । साथ ही संस्थान की योग्य ओर मेहनती शिक्षकों जिनकी मेहनत से बच्चों ने यह सफलता हासिल की है को भी बधाई दी है। निदेशक ने बताया कि  संस्थान का मुख्य उद्देश्य कांगड़ा में ही  हिमाचल के बच्चों को बेेहतरीन शिक्षा देना और नीट व जेईई मेन जैसे कठिन परीक्षाओं में सफलता दिलाना है। कांगड़ा से ही बहुत से बच्चे चंडीगढ़ या कोटा इन परीक्षाओं की कोचिंग के लिए जाते हंै। अब कांगड़ा में भी बच्चों को एक बेहतरीन विकल्प मिल रहा है । संस्थान की इस कामयाबी पर बच्चों ने निदेशक के साथ जश्न मनाया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से पीएसडी विद्या मंदिर में जेईई के लिए ड्रॉपर बैच शुरू किया जा रहा है।