जेबीटी का काम कैसे करेंगे टीजीटी शिक्षक

By: May 22nd, 2019 12:02 am

 मंडी —बीएड डिग्री होल्डर्ज को जेबीटी काडर में डालना उचित नहीं है। यह बात जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने कही। इससे पहले संघ की राज्य स्तरीय बैठक मंडी में आयोजित की गई। बैठक की  अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि  डेंटिस्ट की ट्रेनिंग करके उन्हें कार्डियोलॉजिस्ट या ऑर्थो का डाक्टर नहीं बनाया जाता और न ही विधानसभा चुनाव लड़कर कोई सांसद बनता है। इसी तरह जेबीटी के स्थान पर बीएड डिग्री होल्डर्ज को रखना भी उचित नहीं है। अब अगर सरकार जेबीटी का साथ नहीं देती तो पूरे प्रदेश से डाईट व निजी संस्थानों में पढ़ रहे प्रशिक्षुओं को लामबंद करते हुए सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर चमन, डोला राम, विशाल, सचिन, हरीश, प्यार चंद, विजय, विशाल चौधरी, चमेली, मनीषा, कमलेश, प्रोमिला, विनोद, कमलेश, वेद, रितु, रूबी, पंकज, नीलम, ललिता, ज्योति, अनिता, अनुपमा, हितेश राणा, चूड़ामणि व चंद्रमणि आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App