जेम्स मारपे चुने गये पापुआ न्यू गिनी के नये प्रधानमंत्री

By: May 30th, 2019 1:24 pm

 

जेम्स मारपे चुने गये पापुआ न्यू गिनी के नये प्रधानमंत्री

पापुआ न्यू गिनी के पूर्व वित्त मंत्री जेम्स मारपे को संसद ने गुरुवार को देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया।सात वर्षो तक सत्ता में रहने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री पीटर ओ नील के सदन में बहुमत खोने और कई सप्ताह के राजनीतिक उथल पुथल के बाद संसद में हुये मतदान के बाद श्री मारपे को आज प्रधानमंत्री चुना गया।स्पीकर जॉब पोमट ने संसद में हुये मतदान के बाद इसकी घोषणा करते हुए कहा, “माननीय सदस्यों मैं टारी पोरी जेम्स मारपे को प्रधानमंत्री के तौर पर निर्वाचित होने की घोषणा करता हूं। सदन में उनके समर्थन में 101 वोट पड़े, जबकि उनके वरोध में आठ सदस्यों ने मतदान किया।” इसके बाद स्पीकर ने संसद को स्थगित कर दिया, ताकि गवर्नर जनरल बॉब डाडे श्री मारपे को शपथ दिला सकें। सदस्यों ने श्री मारपे को प्रधानमंत्री चुने जाने की बधाई दी।श्री मापरे ने गुरुवार की सुबह फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि वह पापुआ न्यू गिनी को दुनिया का सबसे अमीर ईसाई राष्ट्र” बनाने का वादा करते हैं। मैं व्यक्तिगत और व्यापारिक हितों को छोड़कर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखूंगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App