जेम्स मारपे पापुआ न्यू गिनी के नए प्रधानमंत्री

By: May 31st, 2019 12:02 am

पोर्ट मोरेस्बी – पापुआ न्यू गिनी के पूर्व वित्त मंत्री जेम्स मारपे को संसद ने गुरुवार को देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया। सात वर्षों तक सतता में रहने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री पीटर ओ नील के सदन में बहुमत खोने और कई सप्ताह के राजनीतिक उथल-पुथल के बाद संसद में हुए मतदान के बाद श्री मारपे को गुरुवार को प्रधानमंत्री चुना गया।  सदन में उनके समर्थन में 101 वोट पड़े, जबकि उनके वरोध में आठ सदस्यों ने मतदान किया…


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App