जेल से अरोड़ा का इस्तीफा नामंजूर

By: May 27th, 2019 12:01 am

हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने नकारा आईएनएलडी सुप्रीमो का त्यागपत्र

जींद -पीएम नरेंद्र मोदी की आंधी में तबाह हुए विपक्ष में चल रही इस्तीफों की झड़ी के बीच आईएनएलडी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा समेत तमाम नेताओं के इस्तीफे नामंजूर कर दिए हैं। उन्हें अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की हिदायत दी गई है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव अक्तूबर में होने हैं। 24 घंटे से भी कम समय में अशोक अरोड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और चौटाला ने उसे अस्वीकार भी कर दिया। यह सारी कार्रवाई चौटाला ने जेल में बैठे-बैठे ही कर डाली। गौरतलब है कि आइएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष ने जेल में बंद ओपी चौटाला को अपना इस्तीफा भेजा था।  उल्लेखनीय है कि अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ ही पार्टी के व्यापार सेल के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने भी इस्तीफा दे दिया था, लेकिन आईएनएलडी सुप्रीमो ने तमाम इस्तीफे वापस कर दिए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App