जेवराती मांग से सोना दो महीने के टॉप पर

नई दिल्ली –वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक फीकी पड़ने के बावजूद वैवाहिक जेवराती मांग आने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 375 रुपए की छलांग लगाकर दो माह से अधिक के उच्चतम स्तर 33395 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में तेजी आने से चांदी भी 300 रुपए की बढ़त में 38300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर मंगलवार को 2.07 डालर की गिरावट में 1298.00 डालर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमरीकी सोना वायदा 2.90 डालर लुढ़ककर 1298.00 डालर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि मुनाफावसूली और मजबूत डालर के दबाव में वैश्विक बाजारों में पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है। हालांकि, अमरीका-चीन के बीच तेजी से तल्ख होते संबंधों के कारण निवेशकों का रुझान अब भी सुरक्षित निवेश में अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर 0.01 डांलर की तेजी के साथ 14.78 डालर प्रति औंस के भाव बिकी।