ज्यादा एसी बेचेगी सैमसंग

By: May 17th, 2019 12:06 am

इस बार गर्मियों में बिक्री दोहरे अंक तक बढ़ने उम्मीद

चंडीगढ़ – उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी और एयर कंडीशनर के लिए उपभोक्ताओं की प्राथमिकता में वृद्धि के साथ, सैमसंग इंडिया को इस गर्मी में पंजाब में एयर कंडीशनर की बिक्री में दोहरे अंक की मजबूत वृद्धि हासिल करने की उम्मीद है। सैमसंग ने लुधियाना और जम्मू जैसे शहरों में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। सर्दियों के सीजन में भी जनवरी से मार्च 2019 तक संपूर्ण पंजाब में कंपनी की बिक्री दोहरे अंक में बढ़ी है। लुधियाना और जम्मू ने 10 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस गर्मी सीजन में भी वृद्धि की यह गति बनी रहेगी। सैमसंग एयर कंडीशनर की मजबूत बिक्री देखी जा रही है, क्योंकि उत्तर भारत में उपभोक्ता आज ऐसे एयर कंडीशनर को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो अधिक वारंटी और ऊर्जा दक्षता के साथ आते हैं। सैमसंग एयर कंडीशनर ट्रिपल इन्वर्टर सीरीज में सबसे अच्छी वारंटी प्रदान करते हैं। यह सीरीज ट्रिपल वारंटी लाभ की पेशकश करती है, इसमें शामिल है कम्प्रेशर पर 10 साल की वारंटी, ड्यूराफिन कंडेनसर पर पांच साल की वारंटी और नई पेश की गई अंदरूनी और बाहरी यूनिट दोनों के लिए पीसीबी कंट्रोलर पर दो साल की वारंटी। सैमसंग ने भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी एयर कंडीशनर रेंज को विकसित किया है। इसके उत्पादों को भारत के लिए तैयार किया गया है। उदाहरण के लिएए सैमसंग का कन्वर्टीबल मोड्य कम कम्प्रेशर क्षमता का उपयोग करता हैए ऊर्जा खपत को कम करता है और बिजली बिल को घटाता है। कन्वर्टीबल मोड की वजह से उपभोक्ता 26 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकते हैंए क्योंकि यह एयर कंडीशनर कमरे में मौजूद लोगों की संख्या के हिसाब से कूलिंग क्षमता को एडजस्ट करता है और कम ऊर्जा की खपत करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App