झंबर में रिहायशी मकान राख

ऊना—जिला ऊना में बढ़ते पारे के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। अब विकराल आग ने झंबर में एक बुजुर्ग महिला के रिहायशी मकान को अपनी चपेट में लिया है, जिसमें पीडि़ता का करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास तो किए, लेकिन प्रचंड आग के सामने उनके प्रयास नाकाफी थे। आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहंुची। टीम में शामिल प्रशामक वीरेंद्र, मनोहर, दक्ष व चालक गुरभाग सिंह ने आग पर काबू पाया। बताते चलें कि झंबर गांव की उक्त महिला अपने छोटे बेटे के साथ खड़पोश मकान में रहती थी। दोपहर को अचानक ही इनके खड़पोश मकान में आग लग गई। दोनों भागकर बाहर आए और ग्रामीणों सहित आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग तुरंत फैल गई और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और पूरे मकान व इसमें रखे सामान को जलाकर राख कर दिया। दमकल विभाग की टीम ने मौका पर पहंुचकर आग पर काबू पाया। आग ने दोनों मां-बेटे को बेघर कर दिया है। पंचायत प्रधान परमजीत कौर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त परिवार को प्रशासन की तरफ राहत प्रदान की जाए। जिला फायर अधिकारी ऊना नितिन धीमान ने कहा कि झंबर में एक रिहायशी मकान को आग लगी थी। जिस पर दमकल विभाग की टीम ने काबू पाया।