झाकड़ी के पशाड़ा में 37 बकरियां चोरी

By: May 12th, 2019 12:04 am

रामपुर बुशहर -कड़ी के समीप पशाडा में 37 बकरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। भेड़पालक ने झाकड़ी थाने में शिकायत दर्ज की है। शुक्रवार देर रात करीब दो बजे भेड़पालक कालू राम गांव सुरू, डाकघर कूट 15/20 क्षेत्र की बकरियां चोरी हुई हैं। शुक्रवार रात वह अपनी बकरियों के साथ झाकड़ी के समीप पशाड़ा में रात्रि विश्राम के लिए रूका था। भेड़पालक ने बकरियों को यहां पर एक जगह इकट्ठे रखी थी। देर रात जब बकरियों के मेमनों की चीखें भेड़पालक ने सुनीं तो वह अपनी बकरियों की तरफ गया। जब उसने बकरियों की गिनती की तो 37 बकरियों गायब थी। इतनी बकरियां गायब देख उसके होश उड़ गए। सुबह होने पर उसने आसपास बकरियों की तलाश की तो कहीं भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया, जिसके बाद उसने बकरियां चोरी होने की शिकायत झाकड़ी थाने में दर्ज करवाई। सूचना मिलने के बाद झाकड़ी थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। लेकिन खबर लिखे जाने तक बकरियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। भेड़पालक कालू राम ने पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रामपुर, ननखड़ी, करसोग और लूहरी सहित आसपास के क्षेत्रों की मीट मार्केट में गायब हुई बकरियों की जांच की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App