झाकड़ी में  एसएमसी ने बनाया अनूठा प्लान

By: May 11th, 2019 12:03 am

रामपुर बुशहर -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाकड़ी में शुक्रवार को नए सत्र की पहली आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्या रितु भारद्वाज ने की। आम सभा में गत सत्र की बोर्ड की परीक्षा परिणाम का आकलन और मूल्यांकन पर चर्चा की गई। इस दौरान अभिभावकों की सहमति से नए बच्चों के लिए ट्रैक सूट लगाने व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसएमएस की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की सहमति बनी। बैठक में विद्यालय में चल रहे रिक्त पदों को भरने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति ने उचित कदम उठाने की मांग की है। स्कूल प्राचार्या रितु भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा व नशा हटाने और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत झाकड़ी के उप प्रधान बीरबल कश्यप, रमेश भारती, निर्मल सोनी, गणेश चौहान, बलदेव नेगी, विशंबर लाल व अन्य अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App