झुलसी महिला ने पीजीआई में तोड़ा दम

ऊना –थाना सदर ऊना के तहत आते गांव जनकौर में आग से झुलसी महिला की मौत पीजीआई में मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर इसके पति व सास के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताते चलें कि उक्त गांव एक 28 वर्षीय महिला व इसका पति घर में अकेले थे और घर के बाकी सभी सदस्य किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। शुक्रवार शाम को यह महिला रसोई में कार्य कर रही थी कि आग की चपेट में आ गई। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आग को बुझाया और निजी वाहन से इसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहंुचाया। जहां से चिकित्सकों ने इसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया है। पीजीआई में उपचार के दौरान इसने दम तोड़ दिया। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।