टांडा मेडिकल कालेज में नहीं दिखेंगी मक्खियां-कोकरोच

कांगड़ा—डा. राजंेद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के वार्ड मंे कॉकरोच और मक्खियांे की समस्या से निजात दिलाने को टीएमसी प्रशासन ने भी प्रक्रिया आरंभ कर दी है। अस्पताल में प्रतिदिन स्प्रे करने के साथ-साथ वार्ड तथा बाहरी फ्लोर को धोने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही वार्ड के बाहर गैलरी मंे दिन के समय भी डेरा जमाए रखने वाले मरीजांे के तीमारदारांे के लिए बनाए गए स्थानांे पर ही बैठने के लिए कहा जा रहा है। अस्पताल मंे मक्खियांे तथा कॉकरोच के अधिक होने के कारण इनसे होने वाले इंफेक्शन से बचने के लिए टीएमसी  प्रशासन ने यह पहल की है। जानकारी के अनुसार टांडा अस्पताल के वार्ड मंे कॉकरोच तथा मक्खियांे के बढ़ने के कारण मरीजांे में इंफेक्शन फैलने की शिकायतंे अस्पताल प्रशासन के  पास पहुंच रही थी। अस्पताल के वार्ड में कॉकरोच की समस्या सबसे अधिक बढ़ गई थी। ऐसे में मरीजांे के तीमारदारांे द्वारा भी अस्पताल प्रशासन को इस समस्या के हल को लेकर बार-बार आग्रह किया जाता था। इतना ही नहीं गर्मियांे का मौसम शुरू होने साथ मक्खियांे की समस्या भी बढ़ गई थी। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने वार्ड के बाहर गैलरी में स्प्रे की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।