टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 22 प्रतिशत घटी

By: May 13th, 2019 2:52 pm

मुंबई -देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री यानी उसकी विदेशी इकाइयों की बिक्री में अप्रैल महीने में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि जगुआर लैंड रोवर समेत उसकी वैश्विक बिक्री अप्रैल में 79,923 इकाई दर्ज की गयी जो अप्रैल 2018 के मुकाबले 22 प्रतिशत कम है। इसमें उसके वाणिज्यिक वाहनों और टाटा दैवू की वैश्विक बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 31,726 इकाई तथा यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री 23 प्रतिशत घटकर 48,197 इकाई रह गयी। यात्री वाहनों में जगुआर लैंड रोवर की कुल बिक्री 35,451 इकाई रही। इसमें जगुआर के 13,301 वाहन और लैंड रोवर के 22,150 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App