टायलट तक नहीं बनवा पाए सोहन लाल

By: May 8th, 2019 12:05 am

मंडी, सुंदरनगर—भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक राकेश जम्वाल ने पूर्व विधायक सोहन लाल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह राजनीतिक विडंबना ही कही जाएगी कि जो व्यक्ति अपने कार्यकाल में डैहर में एक सार्वजनिक शौचालय तक नहीं बना सका, वह मुख्यमंत्री के विकास कार्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाने का प्रयास कर रहे हैं। राकेश जम्वाल ने कहा कि वह यह भूल रहे हैं कि उनके समय में लोगों को एक एंबुलैंस के लिए भी डैहर में आमरण अनशन करना पड़ा था और उनके तथाकथित विकास की हालत यह थी कि उनके गृह क्षेत्र में खुली पीएचसी पांच वर्षों तक डाक्टर का मुंह देखने के लिए तरस गई थी, जबकि जयराम सरकार बनने पर उनकी गृह पंचायत में डाक्टर भी पहंुचा है और डैहर की जनता को एंबुलेंस भी मिली है। भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने पांच वर्षों की तुलना वर्तमान सवा साल के कार्यकाल के साथ करके देख लें। यह छोटी सी अवधि उनके सारे कार्यकाल पर भारी पड़ेगी। सवा साल में डैहर में 33 करोड़ रुपए की पीने की पानी की योजना डैहर वासियों को स्वीकृत करवाई गई है। आईटीआई भवन के लिए 6.50 करोड़ रुपए और कांगू से त्रिफालघाट सड़क के लिए 10.50 करोड़ रुपए वर्तमान जयराम सरकार ने ही स्वीकृत किए हैं। कांग्रेस के स्वयं घोषित विकास की हालत यह है कि डैहर में बिना बजट के कालेज की घोषणा तो कर दी, पर उसके लिए भूमि भी उपलब्ध नहीं करवा पाए। यह कार्य भी जयराम सरकार के आने के बाद ही हुआ है। भाजपा विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में सलापड़ से तत्तापानी सड़क निर्माण के लिए 220 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए हैं और विधायक और सांसद निधि को भी समान रूप से विकास कार्यों के लिए खर्च किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है और कांग्रेस जनता को झूठ के सहारे गुमराह करने में विश्वास रखती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App