टिकरीगढ़ के दर्जनों गांव सड़क को तरसे

By: May 23rd, 2019 12:02 am

चुराह -उपमंडल की टिकरीगढ़ पंचायत के उपरी हिस्से में बसे दर्जनों गांवों के लोगों का सड़क सुविधा से जुड़ने का सपना साकार नहीं हो पाया है। सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण आज भी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। आपातकाल में स्थिति ओर भी बदत्तर हो जाती है, जब मरीज को पालकी में डालकर मुख्य मार्ग तक पहंुचना पड़ता है। कई मर्तबा मरीज समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से बीच राह में दम तोड़ जाते हैं। टिकरीगढ़ पंचायत के प्रधान घंुघर राम, वार्ड मेंबर रमजान, भारत, पिंकू, सुरिंद्र व रमेश आदि का कहना है कि उपरी हिस्से में बसे करमंूड- एक और दो, भरनी, पुखरयाल, वंदा, कुठार व कोहला आदि गांव के लोगों को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने की कवायद सर्वे तक ही सिमटी हुई है। चुनावों के समय राजनेता इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के बडे़-बड़े दावे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इसे भूला दे रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App