टिप्पर खाई में  गिरते ही मदद को पहंुचा कालीघार

By: May 9th, 2019 12:05 am

चुवाड़ी  —कालीघार में हादसे की आवाज सुनते ही मदद के लिए भाग खडे़ हो जाते हैं जनूनी नौजवान। बुधवार सुबह टिप्पर के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही ये समाजसेवी युवाओं ने घटना  स्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल चालक को बाहर निकाला। समय चाहे बरसात की रात का ही क्यों न हो अपनी जान की परवाह किए वगैर घायलों की जान बचाने को अपना धर्म मनने वाले ये  समाजसेवी युवा परछौड़ पंचायत के लाहडू चौक के समीप से संबंध रखते हैं।  इलाके में समाजसेवा का जज्बा लिए इन नौजवानों के प्रति बुद्धिजीवी वर्ग इनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं। समाजसेवा से जुड़े इन नौजवानों का कहना है कि करीब 30 से ज्यादा कालीघार में हुए हादसों में घायल लोगों को प्रथमिक उपचार दिलवा चुके हैं। बुद्धिजीवी वर्ग का तर्क है कि प्रशासन द्वारा ऐसे निडर बहादुर समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करना चाहिए। बत समाजसेवियों में सुरेश शर्मा, अशोक, रिंकी, कुलदीप व अन्य का कहना है कि   दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक पल गवाएं वगैर वह स्पॉट पर पहंुचना जरूरी समझते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App