टिप्पर चालक की पिटाई पर हंगामा

By: May 26th, 2019 12:10 am

टाहलीवाल—औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में दो दिन पहले टिप्पर चालक की पिटाई का मामला विवाद तक पहुंच गया। टाहलीवाल में टिप्पर चालक की कुछ दुकानदारों ने पिटाई कर दी थी। इसके चलते शनिवार को टाहलीवाल में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी भी की, लेकिन बाद में टिप्पर चालक की पिटाई करने वाले दुकानदारों ने माफी मांगी और उसके बाद मामला शांत हुआ। टाहलीवाल में दो दिन पहले एक टिप्पर चालक अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इस दौरान टाहलीवाल में कुछ दुकानदारों ने इस टिप्पर चालक की पिटाई कर डाली। बताया जा रहा है कि दुकानदारों ने यहां पर टिप्पर चालक के तेज रफ्तार होने के चलते पिटाई की। बताया जा रहा है कि टिप्पर चालक तेज रफ्तार में जा रहा था। इसके चलते दुकानदारों ने इस टिप्पर चालक को कुछ दूरी पर पकड़ लिया और पिटाई कर डाली, लेकिन मारपीट की घटना होने के बाद मामला यहां पर ही खत्म नहीं हुआ। मारपीट होने के बाद टिप्पर चालक ने अन्य लोगों को मारपीट की बात बताई। इसके चलते शनिवार को भारी भरकम लोगों का समूह टाहलीवाल पहुंच गया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। रोड पर प्रदर्शन होने के चलते इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने पर एसएचओ रमन चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद टिप्पर चालक की पिटाई करने वाले दुकानदारों ने माफी मांग ली और विवाद भी खत्म हो गया। वहीं, एसडीएम गौरव चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि टाहलीवाल में कई हादसे घट चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वाहन चालकों ने सबक नहीं सीखा।  उधर, इस बारे में डीएसपी हरोली धनराज ने कहा कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौका पर पहुंची थी। वहीं, टिप्पर चालक की पिटाई करने वाले दुकानदारों ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि विवाद खत्म हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App