टीहरा के मन्योह में गोशाला राख

By: May 14th, 2019 12:05 am

टीहरा—ग्राम पंचायत टीहरा के मन्योह गांव में आग लगने से गोशाला जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्योह गांव के पवन कुमार पुत्र सुंदर सिंह की गोशाला में सोमवार दोपहर के समय अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग इतनी तेजी से फैली कि संभलने का मौका ही नहीं मिला। गोशाला में आग लगने पर ग्रामीणों द्वार काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग ने इतना भयंकर रूप धारण किया कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका और एक कमरे की स्लेटपोश गोशाला पूर्ण रूप से जलकर राख हो गई। इससे पीडि़त परिवार का भारी  नुकसान होने का अनुमान है। वहीं गोशाला में बंधी एक भैंस आग की लपटों से आंशिक रूप से घायल हो गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से गोशाला में बंधे अन्य मवेशियों को बचा लिया गया। पशु चिकित्सालय टीहरा से डॉक्टरों की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर भैंस का इलाज किया गया। पंचायत प्रधान सुरेंद्र पाल पठानिया ने बताया कि पीडि़त परिवार का लगभग 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं ग्रामीण राजस्व अधिकारी अमृत लाल ने मौके का दौरा किया और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। नायब तहसीलदार टीहरा महेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण राजस्व अधिकारी को मौके पर भेज कर नुकसान के आकलन के निर्देश दिए हैं। नियमानुसार पीडि़त परिवार को विभाग की ओर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App