टेंपरेरी स्लिप पर होगा पूर्व सैनिकों का इलाज

By: May 6th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूट्री हैल्थ स्कीम (ईसीएचएस) के लाभार्थियों के स्वास्थ्य लाभ पर मंडरा रहा संकट ईसीएचएस सेंटर हैड ने दूर कर दिया है। नए 64 केबी के ईसीएचएस कार्ड न मिलने की सूरत में टेंपरेरी स्लिप से भी उपचार की सुविधा मिलेगी। ईसीएचएस सेंटर हैड से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के हजारों व देश के 53 लाख ईसीएचएस होल्डर्ज को राहत मिली है। माना जा रहा है कि 64 केबी के सभी ईसीएचएस कार्ड बनाने में अभी समय लगेगा। हालांकि कुछेक कार्ड बनाकर डिस्ट्रीब्यूट भी कर दिए गए हैं, लेकिन 53 लाख कार्ड एक साथ नहीं बनाए जा सकते और न ही डिस्ट्रीब्यूट किए जा सकते हैं। ऐसे में पुराने कार्डधारकों के स्वास्थ्य लाभ पर संकट मंडरा गया था, क्योंकि अप्रैल 2019 से पुराने ईसीएचएस कार्ड के माध्यम से उपचार की सुविधा बंद कर दी गई है। नए कार्ड से ही पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य लाभ मिलना है। स्थिति असमंजस की बन गई थी, क्योंकि पुराने कार्ड बंद तो हो गए, लेकिन नए कार्ड जारी नहीं हुए। इस मसले को गंभीरता से लेते हुए ईसीएचएस सेंटर हैड ने टेंपरेरी स्लिप से उपचार की सुविधा देने को मंजूरी प्रदान की है। इससे ईसीएचएस के माध्यम से उपचार लेने वाले लाभार्थियों को राहत मिली है। बता दें कि अब एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूट्री हैल्थ स्कीम के तहत स्वास्थ्य लाभ लेने वालों के 64 केबी के ईसीएचएस कार्ड बनेंगे। अत्याधुनिक तकनीक से उन्हें बनाया जा रहा है। पुराने 16 व 32 केबी के ईसीएचएस कार्ड को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इनके माध्यम से अब उपचार की सुविधा नहीं मिलेगी। नए कार्ड बनाने के लिए लाखों पूर्व सैनिकों ने आवेदन किया है। हालांकि सभी को नए कार्ड नहीं मिल पाए हैं। कुछेक ही पूर्व सैनिकों को ये कार्ड जारी हुए हैं। ऐसे में टेंपरेरी स्लिप से उपचार मिलेगी। इसके लिए स्लिप को ईसीएचएस पोलीक्लीनिक से साइन करवाना होगा। अथारिटी के हस्ताक्षर के बाद ईसीएचएस से इलाज की सुविधा मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App