टैंकर-बस में पिसा निगम का ड्राइवर

By: May 26th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाले कोठी भरेडी में टैंकर व बस के बीच एचआरटीसी बस का चालक पिस गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए तल्याणा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन घायल की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल तथा बाद में आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है। पुलिस ने बस के परिचालक की शिकायत पर टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में निगम के बस परिचालक केहर सिंह ने बताया कि वह बिलासपुर से जाहू वाया हरलोग रूट पर ड्यूटी पर तैनात था। बस पर सुनील कुमार बतौर चालक तैनात था। बिलासपुर डिपो की यह बस जाहू की ओर जा रही थी। जब बस कोठी भरेड़ी के समीप पहुंची, तो सामने से एक टैंकर आया। मौका पर सड़क की चौड़ाई बहुत कम थी, जिसके चलते पास देना कठिन हो रहा था। इस पर बस चालक ने गाड़ी को पीछे किया। उसी दौरान टैंकर का चालक आगे बढ़ता गया, जिस कारण दोनों गाडि़यां एकदम नजदीक आ गईं। बस चालक ने अपनी गाड़ी को बंद कर दिया तथा टैंकर चालक को रुकने का इशारा किया। इतना कहकर बस चालक सुनील कुमार नीचे उतर गया। बावजूद इसके टैंकर चालक आगे ही बढ़ता चला गया, लेकिन गाड़ी को पास देने के लिए पर्याप्त जगह न होने के कारण निगम की बस का चालक सुनील टैंकर व बस के बीच खिड़की के साथ दोनों गाडि़यों के बीच दब गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने तथा बस में बैठी सवारियों ने शोर मचाया तथा टैंकर चालक को रुकने का इशारा किया। उसके बाद टैंकर चालक ने टैंकर को पीछे हटाया। सभी लोग सुनील को घायल अवस्था में तल्याणा स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर घायल की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल तथा बाद में आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है। वहीं आरोपी टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एसएचओ राकेश राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App