टैक्स चोरों की अब खैर नहीं

By: May 16th, 2019 12:02 am

बिलासपुर -टैक्स बचाने के लिए चोर रास्ते अपनाने वालों पर आरटीओ बिलासपुर ने शिकंजा कस दिया है। कोई भी वाहन चोरी छिपे बैरियर पर टैक्स की अदायगी के न गुजर पाए इसके लिए विभाग ने आरटीओ बैरियर स्वारघाट को शिफ्ट कर फोरेस्ट नाके के समीप स्थानांतरित कर दिया है। यह खुलासा आरटीओ बिलासपुर सिद्धार्थ आचार्य ने किया है। उन्होंने बताया कि कुछ वाहन चोरी छिपे दूसरे रास्तों से होकर बैरियर पर टैक्स की अदायगी के बिना ही निकल जाते थे। ऐसा करने पर विभाग को रोजाना चपत लग रही थी। चोर रास्तों से वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए विभाग ने आरटीओ बैरियर को ऐसे स्थान पर शिफ्ट किया है, जहां से कीरतपुर जाने व स्वारघाट होकर जिला में एंटर करने वाले वाहनों को अब बैरियर से गुजर कर ही आना व जाना पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले यह बैरियर स्वारघाट बाजार से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित था, जो अब फोरेस्ट नाके के समीप शिफ्ट किया गया है। आरटीओ सिद्धार्थ ने बताया कि जल्द ही इस बैरियर को कैशलैस किया जा रहा है। इसके बाद आरटीओ बैरियर पर होने वाला सारा लेनदेन स्वाइप मशीन के जरिए ही होगा। विभाग की इस नई पहल से जहां पारदर्शिता बढे़गी, वहीं पैसों के लेन-देन की बढ़ती घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। हालांकि स्वाइप मशीन के खराब होने की स्थिति में फीस कैश के रूप में देने का विकल्प मिलेगा। बता दें कि बिलासपुर जिला के कार्यालयों में स्वाइप मशीनें लगी हैं, लेकिन आरटीओ बैरियर पर यह मशीनें लगाई जानी हैं। इसके लिए विभाग ने एप्लाई कर दिया है। हालांकि आरटीओ कार्यालय बिलासपुर के कैशलैस होने से लोगों की सुविधाएं काफी बढ़ी हैं। यहां अब नकदी की बजाए फीस व दूसरे शुल्क स्वाइप मशीन के जरिए ली जा रही है। हालांकि केवल दूर दराज के क्षेत्रों से बिना एटीएम के आने वाले उपभोक्ताओं के लिए विभाग द्वारा विशेष अनुमति के बाद कार्यालय में नकदी लेन-देन का प्रावधान रखा गया है, लेकिन इसके उपरांत अधिकतर लेन-देन मशीन के जरिये ही किया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में पैसे के लेन-देन की बढ़ती घटनाओं से संज्ञान लेने के बाद गत माह ही परिवहन विभाग ने आरटीओ कार्यालय व आरटीओ बैरियर पर होने वाला सारा लेनदेन कैशलैस करने का निर्णय लिया था। इन्हीं आदेशों के तहत अब आरटीओ बैरियर पर भी सारे लेन-देन की प्रक्रिया कैशलैस की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App