टॉप रिसर्च संस्थानों के वैज्ञानिकों ने एलपीयू में दिए वैज्ञानिक इनपुट        

जालंधर -विश्व स्तर पर अपने योगदान के लिए प्रशंसित टॉप भारतीय वैज्ञानिकों को पहचानने, आमंत्रित करने और उन्हें सम्मानित करने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने महत्त्वपूर्ण साइंटिफिक आयोजन ‘सौरव पाल एंडॉवमेंट लेक्चर’ की मेजबानी की। इस संबंध में शीर्ष अनुसंधान संस्थानों के चार प्रतिष्ठित वैज्ञानिको ने एलपीयू में शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के साथ मूल्यवान वैज्ञानिक इनपुट सांझे किए । विज्ञान को महोत्सव की तरह मनाने की यह पहल एलपीयू कैंपस में आयोजित की जा रही अनुसंधान गतिविधियों को सिद्ध कर रही है। एडवांस्ड रिसर्च गु्रप (सीएसआरजी) और एलपीयू के स्कूल ऑफ  केमिकल इंजीनियरिंग और फिजिकल साइंसेज ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। एलपीयू में पहुंचने वाले प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान कोलकाता के निदेशक प्रो सौरव पालय  सीएसआईआर-सीएसएमसीआरआई के निदेशक प्रो अमिताव दास, सीएसआईआर-सीइसीआरआई के पूर्व निदेशक प्रो. विजयमोहन पिल्लई और सीएसआईआर-सीडीआरआई के सीनियर प्रिंसीपल साइंटिस्ट प्रो संजय बत्रा शामिल रहे । एलपीयू के कार्यकारी डीन डा. लोवी राज गुप्ता, डीन प्रो .डा. रमेश ठाकुर ने परिसर में महान वैज्ञानिकों का स्वागत किया।