ट्रक की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत

By: May 22nd, 2019 12:11 am

चंबा-पठानकोट एनएच पर पेश आया हादसा, परिजनों को सौंपा शव

भनौता—चंबा-पठानकोट एनएच मार्ग पर मंगलवार सवेरे ट्रक की चपेट मंे आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। इस घटना में ट्रक चालक व परिचालक को भी चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा में भरती करवाया गया है। जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने दोपहर बाद दुर्घटना में मारे गए ट्रैक्टर चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सवेरे पठानकोट की ओर से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराया। जिससे ट्रक व ट्रैक्टर दोनों सडक से लुढककर खाई में जा गिरे। ट्रक की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक विजय कुमार वासी गांव भटोली तहसील नुरपूर जिला कांगडा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक रिंकू पुत्र हरि सिंह वासी बलोली तहसील आनंदपुर साहिब और परिचालक सरबजीत सिंह पुत्र लाभ सिंह वासी गांव कोलवाद पंजाब घायल हो गए। ट्रक व ट्रैक्टर को खाई में गिरता देख मौके पर पहंुचे लोगों ने घायलों को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा भिजवाने के साथ पुलिस को सूचित किया। दुर्घटना की सूचना पाते ही द्रडडा पुलिस चौकी से एक टीम ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने लोगों के सहयोग से खाई से मृत ट्रैक्टर चालक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ भादंसं की धारा 279,337 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटंुगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App