ट्रक ड्राइवर की बेटी नेहा टॉपर

जालंधर  – पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) की तरफ से बुधवार को जारी किए गए दसवीं के नतीजों में लुधियाना के ट्रक ड्राइवर की बेटी नेहा वर्मा ने पंजाब में टॉप किया है। 16 वर्षीय नेहा नेहा लुधियाना की रहने वाली है। वह तेजा सिंह सूतांतर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी, लुधियाना की छात्रा हैं। नेहा ने 650 में से 647 (99.53 प्रतिशत) मार्क्स हासिल किए हैं।  नेहा के पिता पवन ट्रक ड्राइवरी करते हैं जबिक मां जिया वर्मा होममेकर हैं। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। वहीं, स्पोर्ट्स कैटेगरी में गुरदासपुर की नंदिनी महाजन 100 प्रतिशत अंकों के साथ पंजाब में पहले स्थान पर रहीं। इस साल बोर्ड एग्जाम में तीन लाख 80 हजार छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें पंजाब के लगभग 85.8 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

दस हजार बच्चे फेल

जिलों में पठानकोट का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। पठानकोट का पास प्रतिशत 91.2 प्रतिशत रहा। सबसे खराब रिजल्ट तरनतारण का रहा। यहां 74.26 स्टूडेंट्स पास हुए। कुल 10,199 स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हुए। 2,71,554 स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 85.56 फीसदी रहा है। ओपन का रिजल्ट 32.73 फीसदी रहा है।