ट्रक ड्राइवर ने रौंदे बाइक सवार एक की मौत, दो गंभीर घायल

By: May 17th, 2019 12:05 am

ऊना में पैसों के लेन-देन पर झड़प खूनी वारदात में बदली

ऊना – ऊना-नंगल नेशनल हाई-वे पर चताड़ा गांव के समीप दो पक्षों में पैसों के लेन-देन को लेकर हुई झड़प खूनी वारदात में बदल गई। आरोपी युवक ने ट्रक से बाइक सवार युवकों को कुचल डाला, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटनास्थल पर दो तलवारनुमा तेजधार हथियार व खुखरी बरामद हुई है। मृतक की पहचान प्रिंस निवासी चताड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक संजीव को हिरासत में ले लिया है। वहीं, वारदात में प्रयोग किए गए ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चताड़ा निवासी प्रिंस अपने अन्य साथियों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर बहडाला में संजीव कुमार से पैसे की वसूली के लिए गया था। इन युवकों ने संजीव कुमार के ट्रक के शीशे तोड़ डाले, वहीं उसके साथ कथित तौर पर मारपीट भी की। इसके बाद संजीव कुमार ने इन युवकों का पीछा किया और चताड़ा के समीप अपने ट्रक से बाईक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक राकेश व साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना ऊना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। आरोपी संजीव घटनास्थल से ट्रक सहित फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां से एक युवक को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रैफर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक प्रिंस चिट्टे नशे का कारोबार करता था तथा विगत दिनों ही ऊना पुलिस ने उसके विरुद्ध चिट्टे का मामला दर्ज किया था। वहीं, एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने भादस की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी संजीव को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। इसे अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App