ट्रक ने तोड़ा मंदिर, सड़क पर गिरा गुंबद

By: May 2nd, 2019 12:08 am

राजा का तालाब मेन चौक पर तूड़ी से लदे ट्रक ने मचाही तबाही; मंदिर के अंदर गिरा लैंटल, बाल-बाल बचा दुकानदार

राजा का तालाब -राजा का तालाब मेन चौक पर बने श्रीराम मंदिर को बुधवार सुबह पंजाब के तूड़ी से भरे ओवरलोड ट्रक ने तोड़ दिया। इस हादसे में मंदिर का गुंबद छिटककर सड़क पर जा गिरा जबकि इसकी छत मंदिर में ही गिर गई । इतना सब होने के बावजूद भगवान श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्ति को आंच तक नहीं आई । वहीं, मंदिर में सफाई कर रहा लड़का भी बाल-बाल बच गया। हुआ यूं कि बुधवार सुबह ट्रक बाजार से निकल रहा था तो उस समय श्रीराम मंदिर में स्थानीय दुकानदार मंगल सिंह मंदिर के पिछली तरफ  बनाए गए बरामदे की सफााई कर रहा था । ऐसे में तूड़ी से भरे ओवरलोड ट्रक का पिछला हिस्सा मंदिर के गुंबद से टकरा गया, जिससे मंदिर का लैंटल व उसके ऊपर बना गुंबद टूटकर दूसरी तरफ बनी सड़क पर जा गिरा । मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक से हर्जाना भरने को कहा है।   जसदेव सिंह, राजीव, विकास, राजेश, चमन लाल, रोशन लाल, दर्शन सिंह, सुरिंद्र कुमार, पवन कुमार, श्याम, सरनदास व बलवंत सिंह का कहना है कि मंदिर में रोजाना की तरह सफाई कर रहा मंगल सिंह अगर मंदिर के अंदर होता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। वहीं अगर दूसरी तरफ  बनी सड़क पर उस समय कोई वाहन या स्कूल के विद्यार्थी गुजर रहे होते तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से बाजार के दोनों तरफ  स्पीड ब्रेकर लगाने का आग्रह किया है । 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App