ट्रायल फेल, बस को अभी इंतजार

By: May 6th, 2019 12:05 am

केलांग—लाहुल में सड़कों की बहाली का कार्य जहां युद्ध स्तर पर चला हुआ है, वहीं घाटी के लोगों को एचआरटीसी की बस सुविधा प्रदान करवाने के लिए निगम के अधिकारी भी जुटे हुए हैं। रविवार को केलांग से गुफा होटल तक सड़क का ट्रायल किया गया। हलांकि उक्त ट्रायल सफल नहीं हो पाया, लेकिन एचआरटीसी के अधिकारियों ने यह दावा किया है कि जल्द ही फिर से बस का ट्रायल उक्त रूट पर किया जाएगा और यहां बस सेवा लोगों को प्रदान की जाएगी। एचआरटीसी के केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा का कहना है कि रविवार को केलांग से मनाली की तरफ गुफा होटल तक बस का ट्रायल किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ स्थलों पर बीआरओ ने बर्फ हटाते हुए ग्लेशियरों व जमीन की कटिंग इस तरह की है कि फिलहाल वहां से बस को गुजाराना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एचआरटीसी ने बीआरओ के अधिकारियों को सूचित किया है और उन स्थलों पर फिर से कटिंग करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि सड़क से बर्फ अच्छी तरह हटाए जाने के बाद बस सेवा को भी निगम बहाल कर देगा। उन्होंने बताया कि लाहुल के अन्य रूटों पर निगम ने बस सेवा शुरू कर दी है। मनाली-लेह मार्ग की बहाली का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। ऐसे में रोहतांग दर्रे के बहाल होते ही केलांग से मनाली के लिए भी बस सेवा इसी माह शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वह बीआरओ के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और बताया जा रहा है कि 15 मई तक सीमा सड़क संगठन के जवान रोहतांग दर्रे को फतेह कर लेंगे। ऐसे में निगम ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में रोहतांग टनल से आर-पार हुए 1687 लोगों को लाहुल व कुल्लू से निगम की बसों में बैठा कर रोहतांग टनल तक पहुंचाया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को केलांग से गुफा होटल तक किए गए बस के ट्रायल के असफल होने के बाद जल्द ही निगम उक्त रूट पर दोबारा बस का ट्रायल करेगा। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि घाटी में सड़कों की बहाली का अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सड़कों से बर्फ हटाने के बाद निगम के अधिकारियों को कहा गया है कि लोगों को जल्द एचआरटीसी के बस सेवा उपलब्ध करवाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App