ट्रिनिटी स्कूल का पुष्पेंद्र अव्वल

By: May 1st, 2019 12:05 am

बंजार—बंजार उपमंडल के ट्रिनिटी स्कूल के छात्र पुष्पेंद्र ने दसवीं की परीक्षा में 700 में से 675 अंक प्राप्त कर खंड स्तर अपने विद्यालय के साथ-साथ अध्यापकों व माता-पिता का नाम रोशन किया है।  ट्रिनिटी स्कूल प्रधानाचार्य किरन डेंग ने बताया कि  ब्लाक स्तर पर पुष्पेंद्र ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर मुस्कान चौधरी ने 700 में से 661 अंक तथा सिमरन सिंह ने 634 अंक प्राप्त किए। वहीं चनौन स्कूल के छात्र नरेश कुमार ने 700 में से 670 अंक, बंजार स्कूल में विद्यालय स्तर पर छात्र रोहित ने 700 में से  662, छात्रा अनिता 645, चंदा ने 605 अंक प्राप्त किए। सीसे स्कूल गुशैनी बबीता ठाकुर ने 637,  सीसे स्कूल कलवारी में संजना  ने 615, अक्षिता ठाकुर 614, सीसे स्कूल बठाहड़ मनीशा देवी 597, महेश्वर 555, सीसे स्कूल जिभी शिवानी शर्मा 588, सुनीता 569, सरस्वती विद्या मंदिर, बंजार स्कूल के वरुण चौहान 646 अंक, सीसे स्कूल पुजाली निशा कुमारी 625, शिवानी ठाकुर 558 , रोमना 552, सीसे स्कूल मंगलौर में गिरधारी लाल 618 अंक, मिनर्वा पब्लिक स्कूल की छात्रा कुसुम ने 636 अंक, एसईटी मॉडल स्कूल बंजार की छात्रा काजल ठाकुर ने 617 अंक  व ग्रेट हिमालयन पब्लिक स्कूल की छात्रा कल्पना मेहता ने 600 अंक प्राप्त किए। सीसे स्कूल बंजार के प्राधानाचार्य हरिश गुलेरिया, ट्रिनिटी स्कूल प्राधानाचार्य किरन डेंग, स्कूल प्रबंधक गुरमीत सिंह डेंग, मिनर्वा, स्कूल बलबीर दुग्गल, सरस्वती स्कूल मोहेंद्र चौहान, ग्रेट हिमालयन वीर ने बच्चों को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App