ट्रैफिक जाम ने किया नाक में दम

शिमला—राजधानी शिमला में इन दिनों ट्रैफिक जाम की समस्या  से लोगों के नाक में दम कर दिया है। शहर में आए दिन लग रहे जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक जाम की समस्या सुबह करीब 9 बजे शुरू हो जाती है। सुबह के समय लोगों को बस में आना जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़कांे पर भी इन दिनों वाहन लाइनों में खडे़ रहते हैं। वहीं, शहर में इन दिनों बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। शिमला की सड़कों में जगह-जगह लोगों द्वारा पार्किंग की जा रही है। इस कारण भी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर में जगह-जगह पार्किंग की समस्या लोगों की दी गई है । बावजूद इसके लोग सड़कों के दोनों तरफ वाहन खडे़ कर रहे हैं। हालांकि टै्रफिक पुलिस ऐसे लोगों के चालान भी काट रही है, लेकिन लोगों पर इस बात का भी कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। वहीं जो लोग बसों में अपना सफर अधिक करते हैं। वे टै्रफिक जाम की समस्या से काफी परेशान हैं। ऐसे में लोगों को सुबह घर से जल्दी निकलना पड़ रहा है।  टै्रफिक जाम के चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहंुचने में भी काफी देरी का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि  शहर की टै्रफिक पुलिस  टै्रफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। शहर की सड़कों पर टै्रफिक पुलिस मौजूद है, लेकिन जाम पर काबू नहीं पाया जा रहा है। वहीं बाहरी राज्यों से आ रहे सैलानियों को शिमला की सड़कों की अधिक जानकारी न होने के कारण भी टै्रफिक जाम की समस्या अधिक देखी जा रही है। इन दिनों शिमला के अधिकतर क्षेत्रों में सड़कों में मेटलिंग का कार्य भी किया जा रहा है। इसके चलते भी सड़कों पर  ट्रैफिक जाम की समस्या अधिक देखी जा रही है।