ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने तेज रफ्तार बाइकर्ज कसे

By: May 16th, 2019 12:07 am

-शहर के माल रोड पर साइलेंसर निकालकर तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले मनचलों पर बुधवार को ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने शिकंजा कसा। नियमों की अवहेलना करने वाले इन बाइक सवारों को यातायात नियमों के पालन का पाठ पढ़ाते हुए जहां चालान काटे गए, वहीं उन्हें भविष्य में नियमों की अवहेलना न करने की सख्त हिदायत भी दी गई। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट की अचानक की गई इस कार्रवाई से वाहन चालकों विशेषकर दोपाहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। शहर का दिल कहे जाने वाले माल रोड पर बिना साइलेंसर तेज रफ्तार से चलने वाले बाइक चालकों के लिए बुधवार की सुबह आफत बन कर आई। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट सोलन-सिरमौर गौरव कुमार ने सुबह ही माल रोड पर डेरा जमा लिया और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ कर दी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटने के कड़े निर्देश दिए और देखते ही देखते वाहन चालकों की चैकिंग के साथ धड़ाधड़ चालान कटने आरंभ हो गए। माल रोड पर करीब एक घंटा की गई इस कार्रवाई से दोपहिया वाहन चालकों सहित वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।  ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने बिना साइलेंसर बाइक चला रहे मनचलों के खिलाफ सख्ती बरती और भविष्य में नियमों की अवहेलना न करने की सख्त हिदायत भी दी। इसके अलावा बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, कागज पूरे न होने सहित अन्य नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए।  ट्रैफिक मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार, राजेश शर्मा, मीना देवी, रामप्रताप, साहिल गुप्ता, रितेश कुमार, किरण शर्मा, रतिराम ने कहा कि माल रोड पर अकसर बाइक सवार तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। वहीं, साइलेंसर लगा न होने से वायु प्रदूषण भी बहुत होता है। इन सभी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई की जानी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App