ठियोग नवोदय का डंका

By: May 8th, 2019 12:10 am

ठियोग —केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित दसवीं कक्षा के 2018-19 सत्र के परीक्षा परिणामों में जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। मार्च 2019 में हुई एआईएसएसई परीक्षा 2019 में सम्मिलित विद्यालय के कुल 73 छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी परिणाम के साथ विद्यालय एवं अपने परिजनों का नाम रोशन किया। परिणामों की गुणवत्ता इस तथ्य से की जा सकती है विद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 16 विद्यार्थियों ने 85 से 90 प्रतिशत के बीच जबकि 21 विद्यार्थियों ने 75 से 85 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये। मास्टर देवांश मेहता ने 96.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए एक नया मानदंड स्थापित किया। इसके अलावा कुमारी सृष्टि कौशल ने 96 प्रतिशत के साथ द्वितीय जबकि मास्टर गौरव रांटा व मास्टर नाजिश असद ने 95.8 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल करते हुए सफलता का परचम लहराया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य द्वारा प्रातःकालीन सभा में इन छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय का विषयवार औसत क्रमशः हिंदी में 92.4 प्रतिशत, अंग्रेजी में 81.3 प्रतिशत, गणित में 76.64 प्रतिशत, विज्ञान में 78.26 प्रतिशत एवं समाजिक विज्ञान में 85.6 प्रतिशत रहा। समस्त विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों एवं अभिवावकों को दिया। बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के उत्तम एवं गुणात्मक परिणाम के संदर्भ में विद्यालय के प्राचार्य सुमन कुमार ने विद्यार्थियों, समस्त शिक्षकों एवं अभिवावकों को बधाई दी तथा विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को आने वाले सत्र में भी बरकरार रखने का आह्वान किया। विद्यालय की इस सफलता पर विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी के नामित अध्यक्ष एवं एसडीएम ठियोग, एमडी शर्मा ने विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App