ठियोग में अस्पताल जाने वाला रोड खस्ताहाल

नगर परिषद नहीं ले रही कोई सुध, वाहन चालकों को आए दिन उठानी पड़ती है दिक्कतें

ठियोग -ठियोग नगर परिषद के तहत आने वाले अस्पताल रोड की खस्ताहालत को लेकर हर कोई परेशानी में है। यहां बाजार से रहीघाट के निकलने वाले रोड से अस्पताल के लिए एक लिंक रोड़ निकाला गया है। जिसकी हालत बेहद खराब है। काफी समय से इस रोड़ की टारिंग न होने के कारण भी रोड़ में गड्ढे भर गए हैं। इससे यहां से वाहनों को निकालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर वाहनों को मोड़ने की भी सही जगह न होने से बेहद मुश्किल के कारण वाहन मोड़ना पड़ता है। नगर परिषद ठियोग में इसी तरह से कई जगह सड़क की हालत बेहद खराब है। बाजार से रहीघाट के लिए निकलने वाले रोड़ की टारिंग न होने से भी इस रोड़ पर भी धूल मिट्टी से लोग परेशान है। हालांकि हवा घर से आगे इंटरलॉक टायलों के लगने से यहां पर यह समस्या नहीं है, लेकिन बाजार के साथ व अस्पताल के साथ रोड की हालत बेहद खराब है। उधर, जनोगघाट से कोर्ट रोड की भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। यहां पर सड़क काफी पहले से ही खराब हालत में है, लेकिन इसकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। इससे रोड़ में धूल मिट्टी के कारण हर समय यहां से पैदल निकलना मुश्किल हेा जाता है। ठियोग में इसी तरह से कई जगह सड़क बेहद खराब हालत में है लेकिन इसकी कोई देखरेख न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के साथ जो लिंक रोड खस्ताहालत में है यहां से दिनभर दर्जनों वाहनों की आवाजाही लगी रहती है लेकिन इस रोड को ठीक करवाने की कोई सुध नहीं ले रहा। सबसे बड़ी बात ये है कि सड़क किनारे कोई रैलिंग भी नहीं है। यहां से स्कूल जाने वाले बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है। यहां पर सड़क काफी तंग है, जिससे वाहनों को बड़ी ही मुश्किल के साथ निकालना पड़ता है। जबकि इसके अलावा रहीघाट बाजार रोड़ की भी हालत बेहद खराब है। अस्पताल की नई बिल्डिंग के साथ मिट्टी-पत्थर काफी अधिक तादाद में डाला हुआ है जिससे कि यहां से भी वाहनों को निकालने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।