ठियोग में 80949 वोटर करेंगे मतदान

By: May 17th, 2019 12:05 am

 ठियोग—लोकसभा चुनाव को लेकर ठियोग विधानसभा क्षेत्र में भी गुरुवार को चुनाव कर्मियों की अंतिम रिहर्सल की गई। शुक्रवार को सभी चुनाव कर्मियों को स्टेशन बता दिए जाएंगे और सभी को रवाना किया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम ठियोग एमडी शर्मा ने बताया कि इस दौरान चुनाव कर्मियों को विशेष हिदायत दी गई है कि सभी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपनी तैयारियां पूरी करें और चुनाव के लिए इंतजाम स्थापित करें। उन्होंने कहा कि 159 पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को अपने-अपने स्टेशनों के लिए रवाना भी हो जाएंगी और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करने के लिए सभी को कहा गया है। जबकि दो महिला पार्टियां शनिवार को अपने स्टेशनांे के लिए रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि ठियोग के 161 पोलिंग बूथों के लिए 33 बसों में 192 चुनाव पार्टियां के 1190 कर्मी भेजे जाएंगे इसमें 768 चुनाव कर्मी जबकि 322 पुलिस व होमगार्ड के जवान होंगे। जबकि दो महिला चुनाव पार्टियों को शनिवार सुबह भेजा जाएगा। इसके अलावा 16 सेक्टर ऑफिसर व चार सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल किए गए हैं। जबकि 11 बूथों पर पैरामलिट्री फोर्स तैनात की गई है , जबकि नौ बूथों की वीडियोग्राफी व दस बूथों का लाइव टेलिकास्ट होगा। इनके अलावा सेंटर से 20 माइक्रो आर्ब्जबर को भी तैनात किया गया है। ठियोग चुनाव क्षेत्र में 161 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए है। इस बार 80 हजार 949 वोटर ठियोग विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डालेंगे, जिनमें 39997 महिलाएं तथा 40952 पुरुष शामिल हैं। इन पोलिंग बूथ में से नौ पोलिंग बूथ संवेदनशील, जबकि चार अति संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ में सुरक्षा की दृष्टि से 322 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। एमडी शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदाताओं को मतदान पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं और उनकी वोटर पर्ची भी उन तक पहुंचा दी गई है। जिसके लिए वह अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी को भी आने की इजाजत नहीं होगी और इसके आसपास लोगों की भीड़़ को इक्कठा करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। मतदान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा कोई भी व्यक्ति इस दायरे में मोबाइल फोन का भी प्रयोग नहीं कर सकेगा। विभिन्न उम्मीदवारांे के कार्यकर्ता मतदान केंद्र से लगभग 200 मीटर के दायरे से बाहर ही रहेंगे, जबकि मतदान केंद्र पर हथियार ले जाने पर भी पांबदी होगी। उन्होंने ठियोग कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील भी की है कि वो चुनाव में शांतिपूर्वक तरीके से योगदान दें और उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग करने की भी अपील वोटरों से की है।

पावर स्टेशन झाकड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा

रामपुर बुशहर। नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन झाकड़ी द्वारा गुरुवार से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह पखवाड़ा 31 मई तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कर्मचारियों व आसपास के क्षेत्र के निवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता व सहयेाग के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े की शुरुआत परियोजना प्रमुख संजीव सूद ने की। इस मौके पर पीएस नेगी भी मौजूद रहे। इस मौके पर परियोजना प्रमुख ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रवीन नेगी महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भी उपस्थित रहे। इस उपलक्ष्य में आगामी आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा सी एस आर विभाग के प्रबंधक आरएस राणा तथा सहायक प्रबंधक प्रणव कुंदन द्वारा तैयार की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App